Primary Teacher Education College

Chandwara, Muzaffarpur


Please read the Instructions to proceed for Online Application Process
     कैंडिडेट Application फॉर्म भरने से पहले New Registration करे ->  New Registration करने के बाद Log In करे ->  Log In करने के बाद प्रोफाइल एप्लीकेशन भरे ->  उसके बाद Communication Details भरे ->  उसके बाद Education Details भरे ->  उसके बाद Upload Documents करे ->  Documents Upload करने के बाद payments करे |
  •  Note - Payments करने से पहले सुनिश्चित कर ले की आप के द्वारा भरी गयी सारी प्रविस्टिया सही है उसके बाद ही Payments करे अन्यथा Payments करने के बाद edit नहीं कर पाएंगे
Important Information / आवश्यक सूचना
  •  इंटरमीडिएट में GEN, EBC,BC आवेदक जिनका 50% से कम है , वे आवेदन नहीं कर सकते हैं , और SC, ST, और दिव्यांग आवेदक जिनका इंटरमीडिएट में 45 % से कम है , वे आवेदन नहीं कर सकते हैं|
  • निःशक्त कोटि के अभ्यर्थी निःशक्तता का प्रतिशत 40% या उससे अधिक होने पर ही आवेदन करे । ऐसे दिव्यांग आवेदक जिनका दिव्यांगता का प्रतिशत 40% से कम हो वह दिव्यांगता के कोटी में नहीं आएंगे|
  • उर्दू अभ्यार्थियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 50% अंकों के साथ मौलवी होगी तथा निशक्त के लिए 5% छूट होगी, मौलवी योग्यताधारी अभ्यर्थियों की मेघा सूची फॉकानिया तथा मौलवी की कक्षा में प्राप्त प्राप्तांक के योग का औसत निकालते हुए किया जाएगा|
  • प्रत्येक आवेदक का अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आवश्यक है। जिनका ईमेल नहीं है आवेदन से पूर्व अपना ईमेल बना लें। अपना मोबाईल नं० भी अलग होना चाहिए। एक मोबाईल नं० से तथा एक ईमेल से एक ही पंजीयन हो सकता।
  • वैसे अभ्यर्थी जो शास्त्री, पॉलिटेक्निक, आईटीआई या अन्य प्रकार की योग्यता रखते हैं वह डी.एल.एड. कोर्स में नामांकन के पात्र नहीं होंगे लेकिन यदि किसी अभ्यर्थी ने 10+2 में वोकेशनल कोर्स के अंतर्गत योग्यता हासिल की है अथवा जिन्होंने मध्यमा के बाद इंटर,  10+2 अथवा फोकानिया के बाद इंटर, 10+2  की योग्यता हासिल की है वे डी.एल.एड. कोर्स में नामांकन के पात्र होंगे|
  • उम्र एवं योग्यता प्राप्त करने की सीमा नामांकन हेतु नामांकन वर्ष के जनवरी माह की 1 तारीख (01/01/2021) को अभ्यर्थी का न्यूनतम वर्ष 17 वर्ष तथा न्यूनतम निर्धारित योग्यता भी उक्त तिथि को प्राप्त होनी चाहिए सत्र 2021 में नामांकन हेतु तिथि की गणना 01/01/2021 की होगी|
  • बारहवीं में यदि Vocational or Additional Subject हो तो Vocational or Additional Subject का मार्क्स घटाकर लिखें ।
  • आवेदक फॉर्म को भरते समय किसी भी तरह के स्पेशल सिंबल का इस्तेमाल नहीं करेंगे (जैसे कि * , '. " ! ` @ # ( ) = )
  • जो भी सर्टिफिकेट अप्लाई करते समय upload कर रहे हैं अभ्यर्थी उसका फोटोकॉपी और original नामांकन के वक्त साक्ष्य के रूप में महाविद्यालय में दिखाना और देना होगा।
  • विशेष जानकारी के लिए यह निर्देश पढ़ें (Letter274)(Click Here), ,    शुद्धिपत्र-323(Click here)     एवं शुद्धिपत्र-335 (Click here) जो कि अंतिम एवं सर्वमान्य होगा
     

फोटो और डॉक्यूमेंट अपलोड से संबन्धित सहायता ।

  • आवेदन के पूर्व अपने फोटो तथा हिंदी और इंग्लिश में हस्ताक्षर कि स्कैन कॉपी और संबंधित डॉक्यूमेंट जैसे मैट्रिक मार्कशीट, मैट्रिक सर्टिफिकेट, इंटरमीडिएट मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र(यदि लागू हो तो) , आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र(यदि लागू हो तो) , आधार कार्ड, EWS प्रमाण पत्र(यदि लागू हो तो) , दिव्यांग प्रमाण पत्र(यदि लागू हो तो) ,  क्रीमीलेयर प्रमाण पत्र(यदि लागू हो तो) , ग्रेजुएशन मार्कशीट(यदि लागू हो तो) , पोस्ट ग्रेजुएशन मार्कशीट(यदि लागू हो तो), एवं अन्य डिग्री की मार्कशीट(यदि लागू हो तो)
  • आवेदन के पूर्व अपने फोटो तथा हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी और संबंधित डॉक्यूमेंट जैसे अंक पत्र, आवासीय प्रमाण , जाति प्रमाण , वैसे आवेदक जो genral catagory में है और एकोनोमिकाल्ली बैकवर्ड है वो संबंधित प्रमाण तैयार रखें।
  • आवेदन की राशि जमा करने से पूर्व यह सुनिश्चित हो लें कि सभी सूचनायें पूर्ण एवं सही हैं। राशि जमा होने के उपरांत किसी प्रकार की सूचना को परिवर्तित नहीं किया जा सकता है । राशि जमा करने से पूर्व आप अपने निजी सूचनाओं को जितनी बार चाहे परिवर्तित कर सके हैं लेकिन राशि जमा करने के उपरांत किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं किया जा सकता है ।
  • आवेदन से पूर्व यह सुनिश्चित हो लें कि संबंधित पाठ्यक्रम हेतु निर्धारित योग्यता / पात्रता पूरी हो रही है। निर्धारित योग्यता / पात्रता का उल्लेख पाठ्कम विवरणी का उल्लेख संबंधित कालम में उपलब्ध है।
    वैसे पाठ्यक्रमों में अंकपत्र आवश्यक है जहां नामांकन का आधार विगत परीक्षा का अंक है। विना अंक पत्र के नामांकन करने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
  • ऑन लाईन आवेदन के उपरांत आवेदन की प्रिंट कॉपी अपने स्वअभिप्रमाणित शैक्षणिक अंकपत्रों की प्रति तथा अन्य कागजात यथा जाति प्रमाण /अपंगता प्रमाण पत्र/ विभिन्न कोटा संबंधित प्रमाण पत्र
  • ऑनलाइन राशि जमा होने के पश्चात यदि तकनीकि त्रुटि के कारण राशि की पुष्टि नहीं हो पाती है और आपके बैंक अकाउंट से राशि निकल जाती है तो इसकी लिखित सूचना ईमेल पर दें अपने एप्लिकेशन नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और पेमेंट से संबंधित ईमेल या एसएमएस का उल्लेख जरूर करें। एक से ज्यादा बार पेमेंट होने पर भी सूचित करें जिससे हमलोग संबंधित पेमेंट को वापस कर सकें । इन सारी प्रक्रिया में में 2-5 दिन या ज्यादा समय लग सकता है ।
  • फॉर्म भरके पेमेंट होने के बाद 24 से 48 घंटे में कॉलेज के तरफ से आपके पेमेंट को वेरीफाई किया जाएगा उसके उपरांत आप अपने रिसिप्ट को प्रिंट कर लें ताकि आपका पेमेंट सुनिश्चित हो सके।
  •  आवेदक का धैर्य और सहयोग अपेक्षित है ।

SBI Collect Payment से संबंधित जानकारी....

  • सर्वप्रथम आवेदक रजिस्टर कर लॉगिन करें उसके उपरांत अपने प्रोफाइल की प्रविष्टियों को भरें, उसके उपरांत पेमेंट के ऑप्शन में जाने के बाद सर्वप्रथम SBI Collect Payment  के लिंक पर क्लिक करके पेमेंट की प्रक्रिया को पूर्ण करें
  • SBI Website पर State Bank Collect में जाकर Term Condition Accept चुनाव करें एवं Proceed करें ।
  • Select Payment Category में Application Fee Select करें ।
  • आवेदन शुल्क 100 रुपये है।
  • Required Details भरकर Submit करें ।
  • Bank Receipt में दिये गए Reference No. को Apply Form में Fill करना आवश्यक हैं , एवं पेमेंट रिसिप्ट की कॉपी दूसरे चरण में अपलोड करें एवं तीसरे चरण में पेमेंट की DU Collect Number/Transaction ID  भरे एवं Submit करें|
  • Form Payment complete करने से पहले अच्छी तरह से जाँच कर लें । एक बार Payment हो जाने के बाद सुधार संभव नही है ।
  • Session 2021-23 वाले के लिए ऑनलाइन Apply 18/08/2021 से आरंभ हो चुका है।
  • Application Fee में 100 रुपया डाले।
  • Remarks में Application Fee या Apply Fee डाले। Addmission Fee वाला Coloum में जो Amount 100 डाले है वही Amount आपका कटेगा।
  • UPI या अन्य मध्य से पेमेंट कर सकते है।
  • आवेदन भरते समय SB Collect से प्राप्त Reference No. ही डालें । अन्यथा आवेदन रद्द माना जायेगा ।

 

For Technical Problem Call TPL Team At +91 9709889975 (Only for D.El.Ed. Session 2021-23 Assistance)